यमुनानगर: लॉकडाउन 2 के बाद प्रवासी मजदूरों के टूट रहे धैर्य के बाद से प्रशासन से लेकर शासन तक इन लोगों के बीच जाकर उन्हें इस बीमारी से बचाव के लिए कुछ और दिन शेल्टर हाउस में ठहरने की लगातार अपील कर रहा है. इसी के मद्देनजर कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने रादौर क्षेत्र में बनाए गए शेल्टर हाउसों में पंहुचे और इन प्रवासी मजदूरों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना.
इस दौरान कुछ प्रवासी मजदूरों ने सांसद के समक्ष घर पर जाने की इच्छा जाहिर की. जिस पर नायब सैनी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. उनकी मांग को प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा.