हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: मां ने डिलिवरी के बाद अपनी बच्ची को फेंका, वजह जान रह जाएंगे हैरान - baby girl found in yamunanagar

यमुनानगर में एक मां ने अपनी चार दिन पहले जन्मी बच्ची को फेंक दिया. जिस जगह बच्ची को फेंका गया वहां के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन की डायरेक्टर भी पहुंची.

Mother threw her baby after delivery in yamunanagar
Mother threw her baby after delivery in yamunanagar

By

Published : Dec 12, 2019, 5:01 PM IST

यमुनानगर:यमुनानगर से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपनी 4 दिन की बच्ची को यमुनानगर से कई किलोमीटर दूर उचाना कलां गांव में फेंक दिया. ये वाक्या ऐसा है जिस पर एक पल के लिए कोई विश्वास भी न करें, लेकिन ये सच है.

क्या है पूरा मामला ?
यमुनानगर के सिविल अस्पताल में 4 दिन पहले डिलिवरी की गई. डिलिवरी के बाद बच्ची का जन्म हुआ. लेकिन उसके कुछ ही पल बाद बच्ची की मां ने बच्ची को फेंक दिया. चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर अंजू वाजपेयी ने बताया कि उन्हें थाना छप्पर पुलिस से सूचना मिली थी कि एक बच्ची उनके क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली है.

मां ने डिलिवरी के बाद अपनी बच्ची को फेंका, देखें वीडियो

उन्होंने जानकारी दी कि बच्ची को वहां से तुरंत अस्पताल लाया गया, तो पता चला बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है. जैसे ही बच्ची अस्पताल पहुंची तो बच्ची की नानी भी वहां आ गई. नानी ने कहा कि उसे मालूम था कि मेरी लड़की बच्ची को फेंकने जा रही है. उन्होंने ये भी बताया कि बच्ची को फेंकने को लेकर पति और पत्नी में बात भी हो गई थी.

ये भी पढ़ें- टोहाना: पिस्तौल के दम पर मेडिकल संचालक से लूट, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

दरअसल, इस पूरे मामले में पति का ये कहना था उसकी शादी को सिर्फ 4 महीने हुए हैं और ये बच्चा 9 महीने का है. पति का कहना है कि ये बच्चा उसका नहीं है. वहीं इस मामले में जब लड़की से बात की गई तो पता चला कि ये बच्चा उसके देवर का है जो कि माइनर है और उसकी उम्र बस 14 साल है.

अब इस मामले में ये बात निकल कर आई कि महिला को उसके देवर से बच्चा था, जो कि 14 साल का है. इसलिए पति और पत्नी ने फैसला किया कि बच्ची को फेंक देंगे. आपको बता दें कि बच्ची अभी स्वस्थ है. वहीं चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर ने विवाहिता के ऊपर कार्रवाई करने के लिए लिख दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details