यमुना नगरःहिमाचल से लगते यमुना नगर के कुछ गांवों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. जिसे मानसून की हरियाणा में दस्तक बताया जा रहा है. जिसके बाद इन इलाकों के तापमान में करीब 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. इस बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं किसानों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगी.
किसानों को इस मानसून का बेसब्री से इंतजार था. क्योंकि धान की फसल लगाने का वक्त है और बारिश ना होने की वजह से जमीन बिल्कुल सूखी पड़ी थी. इसके अलावा पूरे प्रदेश में तापमान भी अपने चरम पर था. जो अब इस बारिश से नीचे आएगा और जैसे-जैसे बाकी इलाकों तक बारिश पहुंचेगी तापमान गिरता रहेगा.