हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगरः ना बैंक गई, ना एटीएम से निकाले पैसे फिर भी रिटायर्ड अध्यापिका का खाता हो गया खाली

यमुना नगर के रादौर की यस बैक शाखा से एक फर्जीवाड़े का केस सामने आया है जिसमें एक रिटायर्ड शिक्षिका का आरोप है कि उसके खाते से करीब साढे 12 लाख रुपये किसी ने निकाल लिए हैं.

yamuna nagar
yamuna nagar

By

Published : Mar 20, 2021, 10:27 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 11:35 AM IST

यमुना नगरःसरकारी स्कूल से रिटायर्ड अध्यापिका उषा कुमारी के खाते से अज्ञात ने 12 लाख 41 हजार 921 रुपये निकाल लिए. ये राशि 23 सितंबर 2020 से लेकर पांच नवंबर 2020 के बीच कई बार में निकाली गई. रिटायर्ड अध्यापिका का आरोप है कि उसके खाते से रुपये निकलवाने में बैंक अधिकारियों की मिलीभगत है. शिकायत के आधार पर रादौर पुलिस ने मामले में यस बैंक की रादौर शाखा के अधिकारी और अज्ञात पर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला

जगाधरी की सरस्वती कॉलोनी निवासी उषा कुमारी ने रादौर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सरकारी स्कूल की शिक्षिका से सेवानिवृत्त है उसका रादौर के यस बैंक में बचत खाता है और आठ जुलाई 2020 तक उसके खाते में करीब 12 लाख 42 हजार रुपये जमा थे. उसके अकाउंट में से जो भी लेन देन होता था, वह उसके और उसके पति उजेश लाल के द्वारा ही किया जाता रहा है. और उसका लेन देन केवल उसके चेक द्वारा ही होता था दिसंबर 2020 में उसे कुछ रुपयों की जरूरत थी इसलिए वो रुपये निकलवाने के लिए 21 दिसंबर 2020 को अपने लड़के अतुल शर्मा के साथ यस बैंक की शाखा यमुनानगर में गई.

ये भी पढ़ेंः हिसारःमरे हुए पिता के फर्जी साइन कर दो बेटों ने किया ऐसा काम कि जाना पड़ा जेल

जब वह बैंक से रुपये निकलवाने लगी तो उसे पता चला कि उसके अकाउंट में एक भी पैसा नहीं है. यह देखकर वह हैरान रह गई जब उसने यमुनानगर शाखा के बैंक अधिकारियों से जांच करवाई तो उसके अकाउंट से 23 सितंबर 2020 से लेकर पांच नवंबर 2020 तक अलग-अलग समय में अकाउंट से सारे रुपये निकले हुए थे. जबकि उसने जुलाई 2020 से लेकर दिसंबर 2020 तक बैंक से किसी प्रकार की कोई रकम नहीं निकलवाई. जब उसने रादौर शाखा के बैंक अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की तो उन्होंने उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उसे केवल बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट निकाल कर दे दी.

ये भी पढ़ेंःजगाधरी के डॉक्टर को चिट्ठी के जरिए मिली जान से मारने की धमकी

रिटायर्ड अध्यापिका का आरोप है कि उसके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने बैंक के अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी आईडी बनाकर खाते में जमा 12 लाख 41 हजार 921 रुपये 67 पैसे की राशि गैर कानूनी तरीके से निकलवा ली.आरोप है कि बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से सारी रकम निकाली गई है. उसने इस संबंध में शिकायत पुलिस को दे दी है और पुलिस के अनुसार यस बैंक रादौर शाखा के अधिकारी और अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 20, 2021, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details