यमुनानगर: जगाधरी में इलाहाबाद बैंक के मनी ट्रांसफर एजेंट ने अपने कार्यालय में आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार जगाधरी के श्रीनगर कॉलोनी में चनेटी के रहने वाले 26 वर्षीय संदीप ने रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
संदीप इलाहाबाद बैंक का मनी ट्रांसफर एजेंट था. करीब ढाई साल से श्रीनगर कॉलोनी में किराए के मकान में उसने कार्यलय बना रखा था. रोज शाम वो अपने गांव चला जाता था. इसी बीच संदीप ने अपने एक रिश्तेदार से कुछ मंगवाए थे. कल देर शाम जब उसका रिश्तेदार पैसे लेकर आया तो उसने संदीप को फंदे पर लटका हुआ देखा और पुलिस को जानकारी दी.