हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों में जब तक नहीं होगा बदलाव, तब तक विरोध रहेगा जारी- जेजेपी विधायक - विधायक जोगीराम सिहाग गांव धौलरा दौरा

बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग बुधवार को रादौर पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जबतक कृषि कानूनों में बदलाव नहीं किया जाएगा. तबतक वो सरकार का विरोध करते रहेंगे.

MLA Jogiram Sihag statement on agriculture bill in dhoulra village yamunanagar
'कृषि कानूनों में जब तक नहीं होगा बदलाव, तब तक विरोध रहेगा जारी'

By

Published : Oct 21, 2020, 11:53 AM IST

यमुनानगर:कृषि कानूनों के विरोध में हाऊसिंग बोर्ड की चेयरमैनी की कुर्सी को ठुकराने वाले जेजेपी के बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग बुधवार को गांव धौलरा पहुंचे. जहां लोगों ने फुलमालाओं से जोरदार स्वागत किया.

इस अवसर पर विधायक सिहाग ने कहा कि नए कृषि कानून किसान विरोधी है. प्रदेश में सबसे पहले विधायक के तौर पर उन्होंने सरकार द्वारा पारित किये गये कानूनों का जोरदार विरोध किया था. उन्होने कहा कि जब तक इन कानूनों में सरकार परिवर्तन नहीं करती, तब तक उनका सरकार की इस नीति का विरोध करना जारी रहेगा.

'कृषि कानूनों में जब तक नहीं होगा बदलाव, तब तक विरोध रहेगा जारी'

जेजेपी विधायकों की सरकार में अनदेखी किये जाने के सवाल पर उन्होने जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम पर निशाना साधते हुए कहा कि जेजेपी के किसी विधायक की सरकार में अनदेखी नहीं हो रहीं है. कुछ लोग मंत्री पद की लालसा लेकर चल रहें है, लेकिन सरकार में केवल 14 मंत्री बन सकते है. जबकि 12 मंत्री पहले से है. सबको मंत्री पद नहीं मिल सकता.

वहीं उन्होंने कहा की देवीलाल परिवार में हमेशा किसानों के हितों की आवाज को बुलंद किया है. इसलिए ही किसान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से इन कानूनों में बदलाव को लेकर ज्यादा उम्मीद रखे हुए हैं.

बता दें कि, प्रदेश सरकार द्वारा जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग को हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था, लेकिन विधायक सिहाग ने ये पद लेने से इन्कार कर दिया है. उन्होंने पद न लेने की वजह कृषि कानून की बताई है. गौरतलब है कि विधायक बनने से पहले प्रदेश में बीजेपी के पहले शासनकाल में जोगीराम हरियाणा हाउसिंग फेडरेशन के चेयरमैन रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें:देर रात बंद कमरे में कांग्रेस ने बनाई बरोदा उपचुनाव की रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details