यमुनानगर:कृषि कानूनों के विरोध में हाऊसिंग बोर्ड की चेयरमैनी की कुर्सी को ठुकराने वाले जेजेपी के बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग बुधवार को गांव धौलरा पहुंचे. जहां लोगों ने फुलमालाओं से जोरदार स्वागत किया.
इस अवसर पर विधायक सिहाग ने कहा कि नए कृषि कानून किसान विरोधी है. प्रदेश में सबसे पहले विधायक के तौर पर उन्होंने सरकार द्वारा पारित किये गये कानूनों का जोरदार विरोध किया था. उन्होने कहा कि जब तक इन कानूनों में सरकार परिवर्तन नहीं करती, तब तक उनका सरकार की इस नीति का विरोध करना जारी रहेगा.
जेजेपी विधायकों की सरकार में अनदेखी किये जाने के सवाल पर उन्होने जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम पर निशाना साधते हुए कहा कि जेजेपी के किसी विधायक की सरकार में अनदेखी नहीं हो रहीं है. कुछ लोग मंत्री पद की लालसा लेकर चल रहें है, लेकिन सरकार में केवल 14 मंत्री बन सकते है. जबकि 12 मंत्री पहले से है. सबको मंत्री पद नहीं मिल सकता.