हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यूपी से लापता हुई बच्ची 6 साल बाद हरियाणा से मिली, ऐसे हुआ खुलासा - उत्तरप्रदेश गुमशुदा लड़की यमुनानगर बरामद

6 साल पहले लापता हुई राधिका को अपना परिवार दोबारा से मिल गया है. बालकुंज की मदद के राधिका एक बार फिर अपने परिवार से मिल पाई है.

missing girl radhika yamunanagar
यूपी से लापता हुई बच्ची 6 साल बाद हरियाणा से मिली, ऐसे हुआ खुलासा

By

Published : Apr 27, 2021, 10:56 AM IST

यमुनानगर: छछरौली में स्थित बालकुंज संस्था अनाथ, बेसहारा और परिवार से बिछड़ गए बच्चों को अपने घर जैसा आशियाना देने का काम करती है और बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें उनके परिवारों से दोबारा मिलाने की भी कोशिश करती है. इसी कड़ी में सोमवार को एक 16 साल की लड़की करीब 6 साल बाद अपने परिवार से मिली है.

बालकुंज की इंचार्ज मोना चौहान ने बताया कि 20 मई 2015 को जीआरपी यमुनानगर ने राधिका को बालकुंज को सौंपा था और तब से वो यहीं रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी. इस दौरान बच्ची की कई बार काउंसलिंग की गई, लेकिन करीब 6 साल बाद उन्हें सफलता मिल पाई और काउंसलिंग के आधार पर बच्ची के परिजनों को सूचित किया गया.

यूपी से लापता हुई बच्ची 6 साल बाद हरियाणा से मिली, ऐसे हुआ खुलासा

कैसे चला राधिका के परिवार का पता?

दरअसल, राधिका ने बालकुंज को बताया कि वो काफी साल पहले अपने परिवार के साथ देहरादून के एक होम में रही थी. इस जानकारी के आधार पर बालकुंज ने देहरादून के सभी होन से संपर्क किया. इस दौरान एक होम से राधिका और उसके परिवार की जानकारी मिल गई.

ये भी पढ़िए:युवक से दोस्ती को लेकर लड़की को पड़ी डांट, फिर हुई लापता, अब जंगल में इस हालत में मिली

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के कुतुबपुर कुसानी की रहने वाली राधिका साल 2015 में घर से गुम हो गई थी. जिसके बाद उसका परिवार उसे तलाशता रहा और पुलिस को भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, लेकिन राधिका का कोई सुराग नहीं मिला. जिसके 6 साल बाद राधिका अपने परिवार से दोबारा मिल पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details