यमुनानगर:जिले में आपराधिक वारदातों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला यमुनानगर के गुलाब नगर से सामने आया है. जहां दर्जनभर बदमाशों ने एक कार सवार युवक पर लाठी-डंडों से (Man assaulted in Yamunanagar) हमला कर दिया. युवक पर हमले की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक विशाल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
युवक के परिजनों ने बताया कि हमलावर उनके ही रिश्तेदार हैं और वे पिछले काफी दिनों से विशाल को परेशान कर रहे थे. इससे पहले भी कई बार युवक पर हमला हो चुका है. जिसकी शिकायत पुलिस में भी की गई थी. परिजनों ने बताया कि विशाल एक बार मामले को निपटने के लिए उनके साथ बातचीत करने भी गए थे, लेकिन उस दौरान भी रिश्तेदारों ने उनके साथ हाथापाई कर दी थी. जिसके बाद रिश्तेदारों ने विशाल को जान से मरने की धमकी दी थी.