यमुनानगर:जब खाकी ही सुरक्षित नहीं होगी तो ऐसे में आमजन कैसे सुरक्षित होगा? ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा हुआ है सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस के एक जवान के साथ. जहां पुलिस चौकी अर्जुन नगर में अनुसंधान अधिकारी के पद पर तैनात एएसआई ओमप्रकाश दुर्गा गार्डन कॉलोनी में एक महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने उसके घर पहुंचे थे.
महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंची थी. शिकायत पर एएसआई अपने साथ हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश और होमगार्ड अजीत सिंह को लेकर महिला के साथ गए. जब वो महिला के घर पहुंचे तो वहां महिला का पति मौजूद था. एएसआई ओमप्रकाश ने उससे बातचीत की तो आरोपी एकदम गुस्से में आग बबूला हो गया और गाली गलौज करने लगा.