हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने गए ASI से बदसलूकी, वर्दी भी फाड़ने का आरोप - यमुनानगर पुलिस कर्मी से बदसलूकी

यमुनानगर में महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए उसके घर गए एएसआई के साथ महिला के पति ने बदसलूकी की. इतना ही नहीं आरोपी ने एएसआई की वर्दी भी फाड़ दी.

asi misbehavior yamunanagar
महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने गए ASI से बदसलूकी

By

Published : Apr 7, 2021, 10:01 PM IST

यमुनानगर:जब खाकी ही सुरक्षित नहीं होगी तो ऐसे में आमजन कैसे सुरक्षित होगा? ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा हुआ है सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस के एक जवान के साथ. जहां पुलिस चौकी अर्जुन नगर में अनुसंधान अधिकारी के पद पर तैनात एएसआई ओमप्रकाश दुर्गा गार्डन कॉलोनी में एक महिला की शिकायत पर कार्रवाई करने उसके घर पहुंचे थे.

महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंची थी. शिकायत पर एएसआई अपने साथ हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश और होमगार्ड अजीत सिंह को लेकर महिला के साथ गए. जब वो महिला के घर पहुंचे तो वहां महिला का पति मौजूद था. एएसआई ओमप्रकाश ने उससे बातचीत की तो आरोपी एकदम गुस्से में आग बबूला हो गया और गाली गलौज करने लगा.

ये भी पढ़िए:प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगना भाभी को पड़ा महंगा, ननद और देवर ने की बेरहमी से पिटाई

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

जिसके बाद आरोपी ने पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी और उसे जान से मारने की भी धमकी दी. जिसकी सूचना एएसआई ने चौकी इंचार्ज को दी. इसके बाद अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और सेक्टर 17 थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी गई. पुलिस ने मामले में आरोपी महेश कुमार के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details