यमुनानगर: महिला थाने में डीएसपी सुरेंद्र कौर के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, मामला कुछ इस तरह से है कि दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला थाने में पहुंची थी. पीड़िता की मां और उसके भाई की डीएसपी सुरेंद्र कौर से बहस हो गई.
डीएसपी सुरेंद्र कौर का आरोप है कि महिला और उनका बेटा कार्यालय में घुसकर अभद्रता करने लगे. उन्हें समझाया गया कि आरोपी का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी पर कार्रवाई होगी. इतना सुनते ही वो भड़क गए और धमकी देने लगे.
यमुनानगर में महिला डीएसपी के साथ हुई बदतमीजी, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- ताइक्वांडो खिलाड़ी का हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से बाहर, इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है मां
ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
दरअसल, मई 2019 में महिला थाने में कांसापुर के मनोज और तरसेम के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. आरोप था कि मनोज ने युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. उसके साथी तरसेम ने मारपीट की. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. वहीं दूसरी ओर मनोज पर युवती के परिजनों ने जानलेवा हमला किया था.
उसे बुरी तरह से पीटा गया था. फर्कपुर थाने में केस दर्ज हुआ, तो पुलिस ने युवती के भाई को गिरफ्तार कर लिया था. अब वो जमानत पर बाहर है. डीएसपी सुरेंद्र कौर का कहना है कि ये केस उनकी यहां पर ज्वाइनिंग से पहले का है. इसका स्टेटस पता किया गया है.
उन्होंने कहा कि जिस युवक पर आरोप लगाए जा रहे हैं उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. जिससे सच्चाई का पता लग सके. इस बारे में उन्हें बताया गया, तो वो भड़क गए और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. डीएसपी का ये भी कहना है यहां जो भी आता है उसकी पूरी बात सुनी जाती है, लेकिन इस तरह से बदतमीजी करना ठीक नहीं है.