यमुनानगर:एक ओर सरकार महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला यमुनानगर से आया है. जहां पर एक वहशी दरिंदे ने 6 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बना लिया. जिसकी शिकायत परिजनों ने फर्कपुर पुलिस थाने में दी.
घटना के वक्त बच्ची की मां घर पर नहीं थी. उसी वक्त आरोपी घर पर आया और मासूम को अगवा कर ले गया. जब बच्ची की मां घर लौटी तो बेटी के ना मिलने पर खोजबीन शुरू की. जब बच्ची की मां आरोपी के घर पहुंची तो वो संदिग्ध हालत में मिला और बच्ची भी उसी के घर से मिली.