हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कानून खत्म करने की जिद नहीं, बातचीत से निकलेगा हल- कटारिया - यमुनानगर रतनलाल कटारिया

केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई पहल पर सकारात्मक बातचीत के लिए आगे आना चाहिए.

minister ratanlal kataria in yamunanagar
minister ratanlal kataria in yamunanagar

By

Published : Feb 10, 2021, 5:13 PM IST

यमुनानगर:केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया बुधवार को यमुनानगर पहुंचे. किसान आंदोलन को लेकर कटारिया ने कहा कि किसानों को 75 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है और वो एक ही बात की रट लगाए बैठे हैं कि नए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए.

केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई पहल पर सकारात्मक बातचीत के लिए आगे आना चाहिए. मंत्री कटारिया ने कहा कि कृषि कानूनों पर सरकार खुले मन से संशोधन पर विचार करने के लिए तैयार है. बातचीत के माध्यम से सभी बातों का हल होगा.

सुनिए केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया का बयान

ये भी पढ़ें-5 मार्च से शुरू होगा हरियाणा का बजट सत्र, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

उन्होंने कहा कि अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं किसानों को बातचीत के लिए कह दिया है और सरकार बातचीत के माध्यम से इस मसले को सुलझाना चाहती है. उन्होंने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई सकारात्मक पहल पर बातचीत के लिए आगे आना चाहिए और सरकार कृषि कानूनों में संशोधन करने के लिए बातचीत के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों से मोदी सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. किसानों की गेहूं एमएसपी पर खरीदने के लिए मोदी सरकार ने 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किसानों को करके उनकी आमदनी बढ़ाने का कार्य किया है.

ये भी पढ़ें-बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद बोलीं सोनाली फोगाट, राजनीति-फिल्म दोनों में करेंगी काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details