यमुनानगर: हरियाणा में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर विभिन्न कर्मचारी संगठन (Haryana Employees Organization) प्रदेश में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Minister Kanwarpal) ने इसे पूरा करने में असमर्थता जताई है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में पुरानी पेंशन को बंद किया गया था. योजना आयोग के चेयरमैन ने इसकी सिफारिश की थी. अब आर्थिक मामलों के अधिकांश विशेषज्ञों का मानना है कि इसे लागू करना ठीक नहीं है. आने वाले समय में इसके भयंकर परिणाम होंगे.
भारत जोड़ो यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी ने इतनी लंबी यात्रा की, लेकिन इस यात्रा में वे कोई संदेश नहीं दे पाए. वहीं हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के राहुल के दावे पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी इस तरह के दावे करती है. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में भीड़ इसलिए थी, क्योंकि प्रदेश के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हुए थे. यात्रा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में उनकी यात्रा बिना किसी संदेश के पूरी हो गई. अगर देश हित में उनके पास कोई सुझाव है तो वह बताएं, उस पर विचार किया जा सकता है. (Minister Kanwarpal on old pension scheme in Haryana )
पढ़ें:सरकार के खिलाफ हरियाणा कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन, सीएम के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन