हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सुरजेवाला के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया - kanwarpal gurjar on surjewala

हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सुरजेवाला के बयान पर पलटवार किया है. गुर्जर ने रणदीप सुरजेवाला को एजेंट बताया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

minister kanwarpal gurjar big comment on randeep singh surjewala
minister kanwarpal gurjar big comment on randeep singh surjewala

By

Published : Apr 21, 2020, 5:07 PM IST

यमुनानगर: प्रदेश सरकार पर एक के बाद एक मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पलटवार किया है.

कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि सुरजेवाला ने सारी जिंदगी दूसरों के लिए एजेंटों का काम किया है, इसलिए उन्हें हर कोई एजेंट ही नजर आ रहा है. गौरतलब है कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार द्वारा ऑनलाइन बिक्री शुरू करने के बाद बयान दिया था.

मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सुरजेवाला के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया

ऑनलाइन खरीददारी शुरू करने पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि सरकार इन वेबसाइटों (एमेजॉन,फ्लिपकार्ट) के लिए एजेंट का काम कर रही है. रणदीप सुरजेवाला के इस बयान पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ये वेबसाइटें उनकी पार्टी के समय में शुरू हुई थी, इसका मतलब वो सभी इन वेबसाइटों के एजेंट थे.

शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि बहुत जल्द दुकानों को भी खुलवाने पर विचार किया जा रहा है. ग्रीन और येलो जोन में तो ये काम होगा ही रेड जोन वाले इलाकों में भी कुछ जगहों पर दुकान खुलवाने पर चर्चा चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details