यमुनानगर: लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से शुरू हुआ खनन का कार्य एक बार फिर चर्चा में आ गया है. खनन माफिया द्वारा नियमों की अवहेलना कर लगातार मनमानी की जा रही है. प्रशासन के सुस्त रवैये से खनन माफियाओं के हौंसले बढ़ रहे हैं.
रादौर में खनन माफिया दिन रात नियमों को ताक पर रख कर ओवरलोडिंग का खेल धड़ल्ले से जारी रखे हुए है, जिससे न केवल सरकारी सम्पति को नुकसान पंहुच रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बढ़ रहा है. स्थानीय लोगों ने इस पूरे प्रकरण के लिए खनन माफियाओं को प्रशासनिक संरक्षण दिए जाने के गम्भीर आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें-पंचकूला: 2145 कोरोना सैंपल में से 2049 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
अवैध खनन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले गुमथला निवासी एडवोकेट वरयाम सिंह ने कहा कि ओवरलोडिंग का यह खेल व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से जारी है, लेकिन इन ग्रुप संचालकों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई न किये जाने से इनके हौंसले बुलंद है. उन्होंने कहा कि खनन सामग्री से लदा ओवरलोडिंग वाहन यमुनानगर से यूपी, पंजाब व राजस्थान तक पंहुच रहा है. इसका सीधा मतलब है कि ओवरलोडिंग का यह काला कारोबार प्रशासनिक सहायता के चल रहा है.