यमुनानगर:बिलासपुर इलाके में मकान बेचने के नाम पर एक महिला से सवा 4 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला को 12 लाख रुपए में मकान बेचने का इकरारनामा तैयार करवा कर बैनामें के रूप में सवा 4 लाख रुपए लिए.
लेकिन बाद में रजिस्ट्री नहीं करवाई और जब महिला ने इंतकाल की कॉपी निकलवाई तो पता चला कि आरोपी ने उस मकान को बिलासपुर के दो अन्य लोगों को बेच दिया है. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है जिसके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: फिजियोथेरेपी की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप
प्रोफेसर कॉलोनी निवासी सुरेश रानी ने पुलिस को शिकायत दी है कि साल 2018 में उसे मकान खरीदना था और इस दौरान उसकी मुलाकात मारवा खुर्द निवासी डॉक्टर गोपाल से हुई. फिर दिसंबर 2018 में डॉक्टर गोपाल सिंह ने उसे बिलासपुर में एक मकान दिखाया और मकान उसे पसंद आ गया. इसके बाद 12 लाख रुपए में मकान बेचने का इकरारनामा हो गया था.