हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: रादौर से यूपी के प्रवासी मजदूरों को भेजा गया घर

लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों को राहत देने का काम किया है. शनिवार देर रात रादौर के शेल्टर होम से सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया. इस दौरान प्रवासी मजदूरों ने प्रशासन का आभार जताया.

Migrant laborers sent home from Radaur
रादौर में देर रात प्रवासी मजदूरों को दी गई राहत

By

Published : Apr 26, 2020, 8:24 AM IST

Updated : May 23, 2020, 9:01 PM IST

यमुनानगर: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया हुआ है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को हो रही परेशानी को देखते हुए देश और प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को राहत देने का काम शुरू कर दिया है. धीरे–धीरे लोगों की परेशानियों को दूर करने का काम किया जा रहा है. लोगों की जिंदगी को धीरे- धीरे पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है. ताजा मामला रादौर से सामने आया है.

लॉकडाउन के दौरान रादौर के विभिन्न शेल्टर्स होम में सैकड़ों प्रवासी मजदूरों के लिए रहने खाने व्यवस्था की गई है. बताया जा रहा है कि अधिकतर प्रवासी मजदूर यूपी से हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार के आदेश के बाद देर रात प्रशासन ने हरियाणा रोडवेज का सहारा लेते हुए यूपी के प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक भेजने का काम किया.

इस दौरान रादौर की एसडीएम पूजा चांवरिया सबसे पहले राधा स्वामी सत्संग घर रादौर में पंहुची. यहां से 52 मजदूरों को रवाना किया गया. इस दौरान प्रवासी मजदूरों ने सत्संग घर द्वारा की गई सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त किया. साथ ही घर भेजने के लिए प्रशासन का भी आभार जताया. वहीं राधा स्वामी सत्संग के अनुयायियों द्वारा रमजान माह के चलते कुछ मुस्लिम भाईयों को भोजन के पैकेट्स भी भेंट किए.

गौरतलब है कि कोरोना माहमारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं इस दौरान कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई थी. लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग पैदल ही अपने घरों की ओर कूच करने लगे थे. जिसको देखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार ने लोगों को राहत देने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि देर रात रादौर और गुमथला के राधा स्वामी सत्संग घर से 87, निरंकारी सत्संग घर से 14 यूपी के प्रवासी मजदूरों को रवाना किया गया.

Last Updated : May 23, 2020, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details