हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में प्रवासी मजदूरों का पुलिस पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हरियाणा के यमुनानगर में प्रवासी मजदूरों ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.

migrant laborers pelted stones at police
प्रवासी मजदूरों का पुलिस पर पथराव

By

Published : May 4, 2020, 6:28 PM IST

यमुनानगर: लॉकडाउन 3 के पहले दिन जहां चंडीगढ़ से हिमाचल और उत्तराखंड के लोगों की घर वापसी हो रही हुई. वहीं यमुनानगर और गुरुग्राम जैसे जिलों में मजदूर घर नहीं जाने के कारण खफा हैं. यमुनानगर जिले के जोड़ियां इलाके में भारी संख्या में मजदूर इकट्ठे हो गए, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंती तो मजदूरों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

मजदूरों का आरोप था कि फैक्ट्री मालिक उनको पैसे नहीं दे रहा और ना ही तीन टाइम का खाना मिल रहा है. मजदूर मांग कर रहे थे कि उनको जल्द से जल्द घर भेजा जाए और इसी वजह से तमाम मजदूर एक जगह इकट्ठे हो गए.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें-जो छूट दी जा रही है, सच मानो मुझे डर लग रहा है- अनिल विज

इलाके में लगी धारा 144 के बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और इन्हें खदड़ने की कोशिश की, जिसपर मजदूरों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. लॉकडाउन के चलते बहुत से प्रवासी फैक्टरियों के अंदर ही फंसे हुए हैं और लगतार घर जाने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details