यमुनानगर: जिलास्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से गर्भपात कराने वालों का भंडाफोड़ किया (Fetal sex test in yamunanagar) है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने शनिवार को एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर मेडिकल स्टोर के मालिक पकड़ लिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल वाले को रंगे हाथ एमटीपी किट बेचते हुए पकड़ा है. मेडिकल स्टोर मालिक इस किट को महंगे दामो पर बेचता था. पुलिस ने मेडिकल स्टोर मालिक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने एमटीपी एक्ट के तहत केस दर्ज कार्रवाई शुरू की है.
स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम को तैयार किया और फर्जी ग्राहक बनाकर मेडिकल स्टोर पर भेजा. इस दौरान मेडिकल स्टोर मालिक ने पहले महिला को प्रेगनेंसी चेक करने को कहा और जैसे ही महिला के गर्भवती होने की बात सामने आई तो मेडिकल वाले ने महिला से एक हजार रुपये लिए और उसे सबूत के तौर पर एक पर्ची थमा दी. मेडिकल स्टोर मालिक ने महिला को सुबह आने के लिए कहा. शनिवार सुबह जैसे ही महिला ने पर्ची दिखाई तो मेडिकल वाले ने महिला को एमटीपी किट थमाते हुए गर्भपात करने का पूरा तरीका भी समझा दिया. जैसे ही महिला किट लेकर वहां से निकली तभी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेड कर मौके से पांच और किट को भी बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें-पलवल में लिंग जांच और गर्भपात कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो व्यक्ति गिरफ्तार