हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुना नगरः आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति देने को लेकर प्रदर्शन - मेडिकल एसोसिएशन प्रदर्शन यमुना नगर

आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को जब से सरकार ने कुछ सर्जरी करने की अनुमति दी है तब से मेडिकल एसोसिएशन लगातार इसका विरोध कर रही हैं.

medical association protest
medical association protest

By

Published : Dec 8, 2020, 7:05 PM IST

यमुना नगरःआयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति मिलने के बाद देशभर में मेडिकल एसोसिएशन इसका विरोध कर रही हैं. वहीं मंगलवार को यमुना नगर में भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने नेहरू पार्क पर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य का कहना है कि ये तो रिक्शा चलाने वाले को जहाज का लाइसेंस देने की बात हो गई उनका कहना है कि सरकार उन्हें रातों-रात किस तरह सर्जरी करने की अनुमति दे सकती है वह जानना चाहते हैं कि सरकार की इससे पहले क्या तैयारी थी आखिर क्यों सरकार पिछड़े देशों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तरफ जा रही है जबकि देश आगे की ओर बढ़ रहा है लेकिन मेडिकल व्यवस्था में यह नया कानून लाकर सरकार इसे पीछे धकेलने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंःसिंघु बॉर्डर पर लगे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की गुमशुदगी के पोस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details