हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: मौलवी पर नाबालिग छात्रा के साथ रेप का आरोप - Maulvi minor misdeeds Yamunanagar

यमुनानगर में एक मौलवी द्वारा एक नाबालिग से दुष्कर्म और निकाह करने का मामला सामने आया है. आरोपी मौलवी ने बचने के लिए कोर्ट में स्टे लगाया हुआ था, जिसे कोर्ट में खारिज कर दिया.

Maulvi raped and married her own student in yamunanagar
Maulvi raped and married her own student in yamunanagar

By

Published : Dec 25, 2020, 5:00 PM IST

यमुनानगर: जिले के थाना बिलासपुर के अंतर्गत पड़ते मलिकपुर बांगर गांव में एक नाबालिग से दुष्कर्म और निकाह करने का मामला सामने आया है. सीआईए 2 की टीम ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर भेजा गया.

बता दें कि एक मौलवी ने उस लड़की के साथ दुष्कर्म और निकाह किया. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और मौलवी ने अपने बचाव के लिए स्टे लेने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई लेकिन वो भी खारिज हो गई. इसके बाद सीआईए 2 की टीम ने आरोपी मौलवी इकलाश को गिरफ्तार कर लिया है.

मौलवी ने अपनी ही नाबालिग विद्यार्थी के साथ फर्जी निकाह कर किया दुष्कर्म

सीआईए 2 के इंचार्ज ने बताया कि आरोपित मौलवी ने रायपुर की मस्जिद का निकाहनामा दिखाया था. जब पुलिस ने जांच की तो वहां पर कोई मस्जिद नहीं मिली. उसने निकाह के फर्जी दस्तावेज तैयार किए हुए थे. जिस पर केस में चाइल्ड मैरिज एक्ट की भी धारा लगाई गई है. गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी.

ये भी पढ़ें- पीएम के संबोधन पर सुरजेवाला का तंज, बोले- अपराध बड़ा हो तो सफाई बड़ी देनी पड़ती है

जो खारिज हो गई थी जिसके बाद आरोपी को जगाधरी से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित मौलवी ने निकाह पर स्टे लेने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी जहां पुलिस की ओर से तर्क दिया गया कि मौलवी ने किशोरी से अवैध तरीके से शादी की है जिस पर स्टे को खारिज किया गया जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था लेकिन सीआईए 2 की टीम ने आरोपी को धर दबोचा है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details