यमुनानगर: लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने के साथ ही केंद्र सरकार ने कई आर्थिक गतिविधियों में छूट का ऐलान किया है. हालांकि कुछ सेवाओं पर पाबंदी पहले की तरह ही जारी रहेगी. यमुनानगर में लॉकडाउन 3.0 के शुरू होते ही सोमवार को बाजार खुला. बाजार तो खुला, लेकिन ग्राहक ज्यादा नजर नहीं आए.
यमुनानगर में लॉकडाउन के दौरान मिली राहत के बीच दुकानें तो खुली है, लेकिन पहले की तरह बाजारों में भीड़ नजर नहीं आई. दुकानदारों को भी उम्मीद है कि मंगलवार को बाजार में रौनक देखने को मिलेगी. मिली राहत को लेकर दुकानदारों ने प्रशासन का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की पालना को प्रशासन की तरफ से चेतावनी दी गई है. उन्होंने कहा कि दुकानों को सिर्फ 6 घंटे खोलने की अनुमति मिली है.