यमुनानगर:सीएम मनोहर लाल ने बरसाती नहरों की सीजन से पहले सफाई के आदेश दिए हैं, लेकिन सिंचाई विभाग की खानापूर्ति का परिणाम किसानों को उठाना पड़ रहा है. रादौर में बरसाती नहर की चपेट में आने से सैकड़ों एकड़ में फैली फसल बरबाद हो गई.
यमुनानगर: सिंचाई विभाग की लापरवाही किसानों पर पड़ी भारी, सैकड़ों एकड़ फसल 'जलमग्न' - फसल बरबाद
बरसाती नहर की चपेट में आने से सैकड़ों एकजड में फैली फसल जलमग्न हो गई. अब किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
सैकड़ों एकड़ फसल हुई बरबाद
अंटावा गांव के किसानों ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बिना बरसाती नहर को देखे कुछ ही जगह पर बरसाती नहर को साफ कराया. जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है. इसके साथ ही किसानों ने सरकार से मुआवजे की भी मांग की है.
'संबंधित अधिकारियों पर होगी कार्रवाई'
सिंचाई विभाग के इस लापरवाही पर जब एसडीएम कंवर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा की जिन भी अधिकारियों की इस मामले में लापरवाही सामने आई है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.