हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर में सीएम का कांग्रेस पर वार, श्याम सिंह राणा को भी मनाने की कोशिश - manohar lal radaur rally

हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते सीएम मनोहर लाल रविवार को रौदार पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर सोनिया गांधी की जय वाली बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ सोनिया माता की जय होती है. वहीं इस दौरान सीएम द्वारा श्याम सिंह राणा को भी मनाने की कोशिश की गई.

मनोहर लाल खट्टर

By

Published : Oct 6, 2019, 11:04 PM IST

यमुनानगर: रादौर में सीएम मनोहर लाल ने भाजपा प्रत्याशी और राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. इस अवसर पर सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. चुनावी मोड में आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दो पार्टियां है एक में सोनिया गांधी की जय बोली जाती है, जबकि दूसरी यानी बीजेपी में भारत माता की जय बोली जाती है. अब फैसला आपको करना है.

श्याम सिंह राणा को मनाने की कोशिश
मुख्यमंत्री ने जनसभा में अपने भाषण के दौरान रादौर के निर्वतमान विधायक श्यामसिंह राणा को भी याद किया. उन्होंने कहा कि भाजपा श्यामसिंह राणा को पार्टी में महत्वपूर्ण स्थान देगी. जिसकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विधायक श्यामसिंह राणा भाजपा के सबसे मेहनती विधायक साबित हुए हैं, लेकिन पार्टी ने किन्ही कारणों से उन्हें टिकट नहीं दिया है. उन्हें पार्टी और बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है.

मनोहर लाल खट्टर ने रादौर में जनसभा को संबोधित, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी की एंट्री: जानें रैलियों का पूरा कार्यक्रम

कर्णदेव कंबोज के लिए वोट की अपील
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से भ्रष्टाचार समाप्त करने का श्रेय रादौर से भाजपा प्रत्याशी कर्णदेव कांबोज को जाता है. उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) को ऑनलाइन किया, जिससे असली उपभोक्ताओं को राशन मिलने लगा. उन्होंने कहा कि आनलाइन प्रणाली के माध्यम से डिपो होल्डर के पास कितना राशन आया और कितना बांटा ये ऑन रिकॉर्ड रहता है. अब कोई गडबड़ नहीं कर सकता. इतना ही नहीं उपभोक्ता किसी भी डिपो से राशन प्राप्त कर सकता है.

कई नेताओं ने ज्वाइन की बीजेपी
जनसभा में पूर्व विधायक ईश्वर सिंह पलाका, नगर निगम यमुनानगर की पूर्व मेयर सरोजबाला, नगर पालिका यमुनानगर के पूर्व चेयरमैन बलिन्द्र सिंह कलानौर, डॉ. अनिल बत्ता फर्कपुर, संजय बक्शी कांसापुर और जोगिंद्र सिंह सागड़ी सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. सीएम ने पार्टी का पटका डालकर सभी का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- चुनाव के लिए नामांकन के बाद अब पार्टियों के घोषणा-पत्र का इंतजार, जानिए क्या हो सकता है खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details