यमुनानगर:प्रदेश में हत्या और लूटपाट के मामलों में जरा भी कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला यमुनानगर से सामने आया है जहां लिफ्ट लेने के बाद कार मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को जगाधरी बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर एक कार के अंदर काफी देर तक कुछ विवाद होता रहा. हालांकि अंधेरा होने के कारण कुछ साफ तो नहीं दिखाई दिया, लेकिन कार के अंदर मोबाइल की लाइट में दोनों युवकों का झगड़ा होता दिखाई दिया.
तभी कार तेज स्पीड में वहां से निकल पड़ी. कार के आगे जाते ही लोगों को खून से लथपथ एक युवक जमीन पर पड़ा हुआ दिखाई दिया. युवक से पूछने पर अपना नाम सुमित कुमार निवासी अजीजपुर बताया और कहा कि वो अपनी पत्नी को छोड़कर वापस आ रहा था तभी बीच रास्ते में उससे एक युवक ने लिफ्ट ली.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: छेड़छाड़ का विरोध करने वाली युवती पर तेजधार हथियार से हमला