यमुनानगर: जिले के महलोंवाली गांव में एक शख्स की हत्या (yamunanagar man murder) का मामला सामने आया है. 24 सितंबर को इस गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था. जिसमें मलकीत नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. अस्पताल में उपचार के दौरान मलकीत ने 11 दिन बाद मंगलवार को दम तोड़ दिया. पुलिस ने पहले धारा-307 का मुकदमा दर्ज किया था वहीं अब मलकीत की मौत के बाद पुलिस ने धारा-302 भी जोड़ दी है. वहीं जगाधरी मोर्चरी में आज उस वक्त हंगामा हो गया जब मलकीत का पोस्टमार्टम किया जाना था.
दरअसल गांव में बीती 24 सितंबर को दो पक्षों में विवाद हुआ था इस दौरान मलकीत गंभीर घायल हो गया था जिसे यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ धारा-307 के तहत मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इसी बीच बीते दिन उपचार के दौरान मलकीत की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी मोर्चरी में रखवाया था. बुधवार सुबह परिजनों ने वहां हंगामा कर दिया.
ये भी पढ़ें-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप