यमुनानगर:थाना रादौर के अंतर्गत पड़ते बपौली गांव में एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक की पहचान 19 वर्षीय हैप्पी सिंह के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक देर रात 12 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि बपौली गांव में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. वे मौके पर पहुंचे, जहां पूछताछ के दौरान पता चला कि कल देर शाम खेतों में गेहूं की कटाई करने के बाद युवक घर लौटा था.
रात 9 बजे परिवार के साथ खाना खाने के बाद पेट में दर्द की बात कहकर वह मकान की पहली मंजिल के कमरे में सोने चला गया और जाते हुए सीढ़ियों का दरवाजा बंद कर दिया. काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजन देखने के लिए सीढ़ियों पर गए. जहां दरवाजा बंद मिला.
ये भी पढ़ें-भिवानी: तीन युवकों ने दोस्त का बेरहमी से मर्डर कर शव 40 फुट गहरे टैंक में फेंका
इसके बाद घरवाले पड़ोसियों की छत से होते हुए अपने मकान के कमरे में पहुंचे तो देखा कि हैप्पी सिंह पंखे से फंदे पर लटका हुआ है. जिसे तुरंत रादौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हैप्पी अपने परिवार में तीन भाइयों में सबसे बड़ा था
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है और उनके बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं मृतक के परिजनों का ये भी कहना है कि वह कुछ दिन से मानसिक रूप से बीमार भी चल रहा था. फिलहाल देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या निकल कर सामने आता है.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद की मुजेड़ी पंचायत में गबन का मामला: आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी