ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में फंदे से लटका मिला शख्स का शव - Yamunanagar man hanged suicide

यमुनानगर के प्रताप नगर में एक 32 साल के शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर के सभी लोग शादी में गए थे. शख्स घर में अकेला ही था.

man committed suicide in yamunanagar
यमुनानगर में फंदे से लटका मिला शख्स का शव
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 7:46 PM IST

यमुनानगर: जिले के प्रताप नगर में 32 वर्षीय एक शख्स ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम की टीम को मौके पर बुलाया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया.

सीन ऑफ क्राइम की टीम ने शव को नीचे उतार कर जांच की और उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया. मृतक के भाई ने बताया कि वो परिवार सहित हिमाचल में एक शादी समारोह में गए हुए थे. वापस आकर देखा तो उनका भाई जो घर में अकेला था. स्टोर रूम में रस्सी से लटका हुआ मिला. भाई को लटका देखते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

यमुनानगर में फंदे से लटका मिला शख्स का शव

उन्होंने बताया कि वो मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर-बसर कर रहा था और उसे यकीन नहीं हो रहा कि उसका भाई आत्महत्या जैसा कोई कदम उठा सकता है. वहीं मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि प्रताप नगर के भंगेड़ी मोड पर एक शख्स ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान है प्रतापनगर निवासी अमित के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- रोहतक: भोपाल की महिला खिलाड़ी की गला रेतकर हत्या, नहर से शव हुआ बरामद

पुलिस प्राथमिक जांच के दौरान इसे आत्महत्या मान कर चल रही है. फिलहाल पुलिस साक्ष्य जुटाने के बाद जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि हाल ही में इसी इलाके में एक पत्नी ने अपने ही पति की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी और घर में बने स्टोर रूम में उसका शव दफन कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन की और अब दोनों आरोपी जेल में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details