यमुनानगर:थाना सदर एरिया में देनदारी के चलते परेशान होकर एक 42 वर्षीय शख्स ने यमुना नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. शख्स बीती 18 जनवरी से घर से लापता था जिसकी शिकायत सदर थाना में दर्ज थी. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार यमुनानगर के खुर्दी गांव का रहने वाला 42 वर्षीय सुरेंद्र बीती 18 जनवरी से घर से लापता था. जिसका शव यमुना नहर के ठस्का हेड से बृहस्पतिवार को बरामद हुआ है. मृतक के बेटे प्रिंस ने बताया कि उसके पिता 18 जनवरी को घर से निकले थे और घर वापस ना आने पर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 19 जनवरी को पुलिस को दी गई थी.
फाइनेंसर से तंग आकर व्यक्ति ने नहर में छलांग लगाकर की आत्महत्या मृतक के बेटे ने सहारनपुर के फाइनेंसर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता ने फाइनेंसर से 42,000 रुपये का कर्ज लिया था और घटना वाले दिन वो हमारे घर पर आया था. फाइनेंसर ने उसके पिता को धमकी दी थी. हालांकि उसके पिता ने फाइनेंसर को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन फाइनेंसर ने उन्हें बुरी तरह से लज्जित किया जिसके बाद आहत होकर उसके पिता ने ये कदम उठाया.
ये भी पढ़ें-सोनीपत: खरखौदा के फिरोजपुर बांगर गांव में युवक की हत्या, गांव के ही 3 लोगों पर आरोप
पुलिस अधिकारी महबूब अली ने बताया कि शव की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं उनके आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.