यमुनानगर: क्राइम ब्रांंच ने एक युवक को देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया (Desi Katta Recovered In Yamunanagar) है. सोमवार को पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें कि जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए एसपी ने पुलिस की कई टीमों को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं.
मामले की जानकारी देते हुए प्रमोद वालिया ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि विश्वकर्मा चौक के पास एक युवक हथियारों की अवैध तस्करी कर रहा हैं. सूचना मिलते ही अपराधी को पकड़ने के लिए टीम को गठित किया गया. टीम ने मौके पर जाकर आरोपी को काबू किया और तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा राउंड बरामद हुए.