यमुनानागर: जानकारी मिली है कि एक व्यक्ति ने शादी में देने के लिए 13 दिसबंर को सफेद रंग की ऑल्टो कार खरीदी थी. उनके अनुसार शाम के समय उनको गाड़ी दी गई. जब गाड़ी को देखा तो नई गाड़ी पर पेंट किया हुआ था. अब जब एजेंसी पर आए है तो उनका कहना है कोई सुनवाई नहीं की जा रही. वहीं कार एजेंसी के कर्मचारियों का कहना है कि उनके द्वारा कुछ भी गलत नहीं किया गया.
कार खरीदने वाले व्यक्ति धर्मवीर ने बताया कि लड़की की शादी में गिफ्ट करने के लिए 13 तारीख को गाड़ी लेने आए थे. हमने रेट तय करके गाड़ी बुक कर दी. जब गाड़ी लेकर घर पहुंचे तो ताजा पेंट की हुई पुरानी कार की असलियत पता चली.
ये भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन एक्ट पर साधु समाज की प्रतिक्रिया, कहा- राष्ट्र की सद्भावना के शत्रु न बनें