हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में मारुति एजेंसी पर पुरानी कार पेंट कर बेचने का आरोप, शादी के लिए सज रही थी गाड़ी - मारुति एजेंसी यमुनानगर पेंट कर कार बेची

यमुनानगर में मारुति कार एजेंसी पर पुरानी आल्टो कार को पेंट कर बेचने के आरोप लगे हैं. कार खरीदने वाले व्यक्ति ने एजेंसी पर जोरदार हंगामा भी किया.

maruti agency yamunanagar
maruti agency yamunanagar

By

Published : Dec 23, 2019, 11:13 PM IST

यमुनानागर: जानकारी मिली है कि एक व्यक्ति ने शादी में देने के लिए 13 दिसबंर को सफेद रंग की ऑल्टो कार खरीदी थी. उनके अनुसार शाम के समय उनको गाड़ी दी गई. जब गाड़ी को देखा तो नई गाड़ी पर पेंट किया हुआ था. अब जब एजेंसी पर आए है तो उनका कहना है कोई सुनवाई नहीं की जा रही. वहीं कार एजेंसी के कर्मचारियों का कहना है कि उनके द्वारा कुछ भी गलत नहीं किया गया.

कार खरीदने वाले व्यक्ति धर्मवीर ने बताया कि लड़की की शादी में गिफ्ट करने के लिए 13 तारीख को गाड़ी लेने आए थे. हमने रेट तय करके गाड़ी बुक कर दी. जब गाड़ी लेकर घर पहुंचे तो ताजा पेंट की हुई पुरानी कार की असलियत पता चली.

यमुनानगर में मारुति एजेंसी पर पुरानी कार पेंट कर बेचने का आरोप.

ये भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन एक्ट पर साधु समाज की प्रतिक्रिया, कहा- राष्ट्र की सद्भावना के शत्रु न बनें

हमने एजेंसी में फोन किया और बताया कि गाड़ी पर पेंट कर पुरानी कार दी गई है. एजेंसी वाले बोले ऐसा कुछ नहीं है, हमें दिखा देना शादी के बाद. जब हम गाड़ी लेकर आए हैं को कोई सुनवाई नहीं की गई और कंपनी वाले कह रहे हैं कि आपने पेंट करवाई होगी.

कार खरीदने वाले व्यक्ति का कहना ये ग्राहकों के साथ धोखा है. अब इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत करेंगे. वहीं एजेंसी के मैनेजर हिमांशु का कहना है कि गाड़ी लिए हुए 8 दिन हो चुके हैं और 8 दिन बाद ये ऐसी बात बता रहे हैं. हमारे द्वारा बिल्कुल सही गाड़ी दी गयी थी.

ये भी पढ़ें- सोनिया और प्रियंका गांधी पर देश में नफरत फैलाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए: अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details