यमुनानगर: क्राइम ब्रांच-2 (Yamunanagar Crime Branch-2) की टीम ने 8 महीने पहले बुड़िया में पश्चिमी यमुना नहर में नहाते हुए 5 युवकों की डुबाेकर हत्या करने के केस में 5 हजार के इनामी मुख्य आरोपी (murder Main accused arrested in Yamunanagar) महावीर कॉलोनी निवासी भरत उर्फ भरतू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अपराध शाखा-2 की टीम उसकी 8 महीने से तलाश कर रही थी. उसे पकड़ने के लिए टीम ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भी दबिश दी थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था.
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि 15 मई को बुड़िया स्थित पश्चिमी यमुना नहर में नहाते हुए अलाउद्दीन और उसके चार दोस्तों की हत्या कर दी गई थी. उन पर हमला कर उन्हें डुबोकर मारा गया था. इस मामले में बुड़िया थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था. अपराध शाखा-2 ने गोबिंदपुरी निवासी लवदीप उर्फ लाड्डी, बैंक कालोनी निवासी जतिन उर्फ कालू, संदीप पंडित, राजीव गार्डन निवासी राहुल, पुराना हमीदा निवासी कंवलजीत, बैंक कॉलोनी निवासी साहिल उर्फ पव्वा, विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी संदीप पंडित, लक्की और टोपरा कलां निवासी अजरुद्दीन उर्फ दाउद को गिरफ्तार किया जा चुका है. (Main accused of murder arrested from Yamunanagar)