यमुनानगर: पानीपत में होने वाली लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी व बहुजन समाजवादी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए रादौर से सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रवाना हुए. इस अवसर पर एलएसपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की.
देश के कोने-कोने से आ ही है एक ही आवाज, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' - लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पुलवामा हमले की निंदा कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही सरकार से शहीदों के परिवार वालों को करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की मांग की.
पत्रकारों से बातचीत में एलएसपी नेता अजय चौहान ने कहा कि सैनिकों पर किया गया यह हमला पूरी तरह से कायराना है. उन्होंने कहा कि ये बड़ी दुःख की बात है. देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिक को पूरा सम्मान नहीं दिया जा रहा. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की सरकार शहीद सैनिकों के परिवार को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि व शहीद परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग की.
अजय चौहान ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी जुबानी हमला करते हुए सिद्धू को देश का गद्दार बताया. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने अपने स्वार्थ के लिए ये ब्यान दिया है. फिर भी देश की जनता एक है और पकिस्तान को सबक सिखाकर रहेगी.