हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सफेद चादर में लिपटे यमुनानगर में बेहद कम विजिबिलिटी, सड़क पर रेंग रही गाड़ियां

एक तरफ जहां सर्दी बढ़ रही है तो वही इस मौसम में पहले घने कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. यमुनानगर भी सफेद चादर में लिपटा नजर आया. कई जगह विजिबिलिटी इतनी कम रही कि वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं.

low visibility in yamunanagar
कोहरे की आगोश में यमुनानगर

By

Published : Dec 12, 2019, 10:04 AM IST

यमुनानगर: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है. शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के चलते सुबह कोहरे का आलम बना हुआ है. हालात ये हो गई है कि सुबह 8 बजे से पहले सड़कों पर बमुश्किल आवागमन हो पा रहा है. अगर बात हरियाणा की करें तो प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है.

यमुनानगर में कोहरे ने दी दस्तक
एक तरफ जहां सर्दी बढ़ रही है तो वही इस मौसम में पहले घने कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. यमुनानगर भी सफेद चादर में लिपटा नजर आया. कई जगह विजिबिलिटी इतनी कम रही कि वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. कोहरे के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में स्कूल और नौकरी पेशा लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

सफेद चादर में लिपटा यमुनानगर

ये भी पढ़िए:2023 तक बनकर तैयार होना है मनेठी एम्स, अब तक तय नहीं हो पाई जमीन

सफेद चादर में लिपटा पूरा शहर

इस दौरान वाहन चालकों ने हेड लाइट ऑन रखी ताकि आगे रास्ता दिखाई दे सके. ऐसे में सड़क पर निकलने वालों को यही हिदायत है कि वो सावधानी से चले ताकि इस कोहरे के कहर में हादसे का शिकार न हो. वहीं स्थानीय लोगों का कहना कि ठंड के साथ इस साल में आज पहली बार कोहरा पड़ा है. जिससे स्कूली बच्चों से बड़ों तक को कठिनाई हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details