यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले की रहने वाली एक महिला ने अपने साथ लव जिहाद (love jihad in yamunanagar) के नाम पर धोखा देने का आरोप अपने पति पर लगाया है. पीड़ित महिला ने यमुनानगर एसपी से मिलकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. महिला के मुताबिक 12 साल पहले मुस्लिम युवक ने अपना धर्म छुपाकर उससे शादी की. शादी के बाद उसके ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला जाने लगा. उसे धमकी दी गई कि अगर उसने धर्म नहीं बदला तो घर से निकाल दिया जायेगा. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसे जान से मारने तक की धमकी दी गई.
समझिए कथित लव जिहाद की पूरी कहानी क्या है-खुद को पीड़ित बताने वाली महिला यमुनानगर केबिलासपुर (Bilaspur Yamunanagar) की रहने वाली है. महिला की पहली शादी 2006 में हुई थी. बाद में उसके पहले पति की मौत हो गई. महिला को पहली शादी से एक बेटा है. पहले पति की मौत के बाद बाद उसके ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया. उसके बाद महिला एक स्कूल में नौकरी करने लगी. 2011 में जिस स्कूल में वह नौकरी करती थी उसी स्कूल की बस के ड्राइवर के साथ उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा. कुछ समय तक प्रेम प्रसंग के बाद में 2012 में एक मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली. महिला का आरोप है कि शादी के समय युवक ने अपना नाम अमन राणा बताया था. शादी के बाद दोनो किराये पर रहने लगे.
शादी के कुछ महीने बाद जब महिला पति के परिजनों के पास उसके घर गई. तब उसे पता चला कि उसका नाम अमन राणा नहीं बल्कि अकरम खान है. पति के घरवालों महिला से जबरन नॉनवेज खाना बनवाने लगे. दूसरी शादी से (कथित अमन राणा) महिला ने एक बेटी और बेटे को जन्म दिया. महिला का आरोप है कि उसके बच्चों का नाम भी जबरन मुस्लिम धर्म के मुताबिक रखा गया.
महिला का आरोप है कि यहां तक भी सब ठीक था. लेकिन बाद में उसके ऊपर धर्म बदलने का दबाव डाला जाने लगा. यही नहीं पहले पति से हुए बड़े बेटे का नाम भी हिंदू से बदलकर मुस्लिम करने का दबाव उसके घरवाले डालने लगे लेकिन उसने मना कर दिया. पीड़ित महिला धर्म परिवर्तन से इनकार करते हुए अकरम के घर से भाग गई. महिला का आरोप है कि अब उसके पति अकरम ने एक दूसरी महिला से शादी कर ली और उसके साथ रहने लगा है.
20 नवंबर 2012 में उसने मेरे साथ मंदिर में शादी की. शादी के समय उसने कहा मैं हिंदू ही हूं. 7-8 महीने हम साहा में ही किराये के मकान में रहे. जब मैं उसके घर गई तो मुझे पता चला कि वो मुस्लिम है और उसका असली नाम अकरम खान है. बाद में मेरे ऊपर धर्म बदलने का दबाव डाला जाने लगा. धर्म नहीं बदलने पर जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित महिला का बयान