यमुनानगर: शहर की एकता विहार कॉलोनी में बीते रविवार को कीर्तन के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि विवाद लाउडस्पीकर को लेकर हुआ (loudspeaker dispute in yamunanagar) है. दरअसल, चर्च के सामने हिंदू परिवार के एक घर में कीर्तन चल रहा था. उसी दौरान लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर विवाद हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हिंदू संगठन ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने पुलिस पर धमकाने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के फर्कपुर इलाके (Farakpur area of Yamunanagar) में एकता विहार कॉलोनी में बने चर्च और हिंदू परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चलता रहा है. कुछ समय पहले पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने दोनों पक्षों के मामले में निपटारा भी करवाया था. दोनों ही पक्षों को लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न करने की हिदायत देते हुए समझौता भी कराया गया था.