यमुनानगर: दुर्गा अष्टमी को लेकर रादौर के प्राचीन देवी मंदिर में काफी संख्या में लोग दिखे. देश में कोरोना वायरस का खतरा चल रहा है, फिर भी लोग सार्वजनिक स्थानों पर जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं. लगातार लोग मंदिरों में पूजा करने जा रहे हैं. और सालों की तुलना में मंदिर में कम भीड़ थी लेकिन ये भीड़ भी लोगों को लिए खतरा बन सकती है.
मंदिर में उमड़ी भीड़
मंदिर के पुजारी सुरेश शुक्ला ने बताया कि जो लोग मंदिर में उन्होंने मास्क लगा रखे थे. इसके साथ ही मंदिर में लोगों को जागरुक किया जा रहा है. लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के बारे में भी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: बिना सुरक्षा उपकरणों के कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए डॉक्टर सेल्फ आइसोलेट
हाल ही का मौजूदा उदाहरण लोगों के सामने है. दिल्ली में हुए तब्लीगी जमात कार्यक्रम में जाने से सैकड़ों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. लोग सड़क और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे ही घूम रहे है. ना लोगों के पास मास्क है और ना ही सैनिटाइजर. लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं.