यमुनानगर:लॉकडाउन की मार छोटे से बड़े हर व्यवसाय पर पड़ी है. ऐसे में महिलाओं की सुंदरता निखारने वाले ब्यूटी पार्लर भी इससे अछूते नहीं हैं. हालांकि लॉकडाउन के तीसरे चरण में ब्यूटी पार्लर और सैलून को खोलने की अनुमति दी गई है, इसके बावजूद ब्यूटी पार्लर मालिकों को लाखों का नुकसान हो रहा है.
ईटीवी भारत ने ब्यूटी पार्लर संचालकों से बातचीत की. ब्यूटी पार्लर संचालक मोना ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मोना ने बताया कि उसके घर का खर्चा ब्यूटी पार्लर पर ही निर्भर था, लेकिन डेढ़ महीने से पार्लर बंद थे. ऐसे में उसे उधार लेकर घर चालाना पड़ा है.
वहीं ब्यूटी पार्लर संचालक वसीम ने बताया कि जितना कोरोना का खतरा ग्राहकों को है, उतना ही खतरा पार्लर में काम करने वालों को है. ऐसे में करोना का संक्रमण ना फैले इसके लिए हर तरीके के उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले फोन पर बुकिंग की जा रही है, जिसके बाद ही ग्राहकों को ब्यूटी पार्लर बुलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना के डर से अब कम ग्राहक ही ब्यूटी पार्लर आ रहे हैं.