हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अधिकारियों के साथ की बैठक

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के चलते कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं. जिसको लेकर शासन और प्रशासन इनका समाधान करने में भी जुटे हैं. इसी के मद्देनजर यमुनानगर में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें समस्याओं पर चर्चा की गई और उनसे निपटने की कार्य योजना बनाई गई.

Education Minister Kanwarpal Gurjar meeting with officials
Education Minister Kanwarpal Gurjar meeting with officials

By

Published : Mar 29, 2020, 11:53 PM IST

यमुनानगरः कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर स्तर पर तैयारी जारी है. इसी के तहत प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को यमुनानगर जिले की जिम्मेदारी दी गयी है. जिसके चलते कंवरपाल गुर्जर ने रविवार को जिला प्रशासन के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, डीसी, एसपी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

प्रवासी मजदूरों से शिक्षा मंत्री की अपील

इस दौरान कंवरपाल गुर्जर ने प्रवासी मजदूरों से अपील की कि वो कहीं न जाएं. उनके रहने से लेकर भोजन की सभी व्यवस्था की जा रही है. सभी इस मुश्किल के समय को समझे. जो लोग लेबर लेकर आते हैं, उनको भी समझाया जाएगा.

बैठक के बारे में शिक्षा मंत्री ने बताया कि

जिस प्रकार से कई जगह से यह समाचार आ रहे हैं कि जो लेबर है वह वापस उतरप्रदेश या बिहार जा रहे हैं. लेबर को घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे ही जाने से रास्ते में भी उनके लिए खतरा है. उनके लिए राशन भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. अगर कोई और भी समस्या है तो उसको भी दूर करेंगे.

कई जगह ये समस्या है कि एक जगह 5-5 मजदूर एक कमरे में रहते हैं. ये भी मुश्किल है उसके लिए भी इस बैठक में बात की गई है. उसके लिए भी व्यवस्था करेंगे, जो बड़े संस्थान हैं, वहां पर उनके ठहरने की व्यवस्था की जाएगी. वहां पर आराम से ठहर सकते हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इसमें बचाव ही महत्वपूर्ण है. अगर हम बचाव रखेंगे तभी हम इस महामारी को फैलने से रोक सकते हैं.

अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील

कई लोग इस प्रकार से अफवाह फैला देते हैं कि राशन की दुकान सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक खुलेगी. जिला प्रशासन से बात हो चुकी है ऐसा कुछ भी सरकार की तरफ से नहीं है ना ही प्रशासन की तरफ से है. लोग ऐसी अफवाहों पर भी ध्यान ना दें. राशन की दुकानें जो उनका समय है उस समय पर खुलेंगे. किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.

लॉकडाउनः शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अधिकारियों के साथ की बैठक

ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को मिलेगी काम की परमिशन

ऐसे ही भट्टे की लेबर के बारे में बात थी. क्योंकि भट्टे की जो लेबर है वह डिस्टेंस पर बैठकर काम करती हैं. उसके लिए भी हमने कहा है कि उसकी परमिशन कल से दे देंगे. अगर वह अपना काम कर सकते हैं तो कर सकें उनको किसी प्रकार की दिक्कत ना आए.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि खाने का प्रबंध रेडक्रॉस की ओर से बहुत अच्छा किया गया और अन्य कई सामाजिक संस्थाएं भी इसके लिए काम कर रही हैं. जहां भी किसी को भी प्रकार की जरूरत है उसके लिए प्रशासन द्वारा नंबर भी जारी किए गए हैं. वहां पर खाना पहुंचाया जा रहा है रेडक्रॉस के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. अगर किसी को और समस्या आती है तो हमारे पास भी संपर्क कर सकता है.

ये भी पढ़ेंः-सीएम के अधिकारियों को सख्त निर्देश: अंतर्राज्यीय और अंतर-जिला सीमाएं तुरंत की जाए सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details