यमुनानगरः कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर स्तर पर तैयारी जारी है. इसी के तहत प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को यमुनानगर जिले की जिम्मेदारी दी गयी है. जिसके चलते कंवरपाल गुर्जर ने रविवार को जिला प्रशासन के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, डीसी, एसपी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
प्रवासी मजदूरों से शिक्षा मंत्री की अपील
इस दौरान कंवरपाल गुर्जर ने प्रवासी मजदूरों से अपील की कि वो कहीं न जाएं. उनके रहने से लेकर भोजन की सभी व्यवस्था की जा रही है. सभी इस मुश्किल के समय को समझे. जो लोग लेबर लेकर आते हैं, उनको भी समझाया जाएगा.
बैठक के बारे में शिक्षा मंत्री ने बताया कि
जिस प्रकार से कई जगह से यह समाचार आ रहे हैं कि जो लेबर है वह वापस उतरप्रदेश या बिहार जा रहे हैं. लेबर को घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे ही जाने से रास्ते में भी उनके लिए खतरा है. उनके लिए राशन भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. अगर कोई और भी समस्या है तो उसको भी दूर करेंगे.
कई जगह ये समस्या है कि एक जगह 5-5 मजदूर एक कमरे में रहते हैं. ये भी मुश्किल है उसके लिए भी इस बैठक में बात की गई है. उसके लिए भी व्यवस्था करेंगे, जो बड़े संस्थान हैं, वहां पर उनके ठहरने की व्यवस्था की जाएगी. वहां पर आराम से ठहर सकते हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इसमें बचाव ही महत्वपूर्ण है. अगर हम बचाव रखेंगे तभी हम इस महामारी को फैलने से रोक सकते हैं.