यमुनानगर: लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. शादियों में तो सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिल ही रही है. वहीं अब अंतिम संस्कार के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है.
यमुनानगर में भी एक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया. ज्यादा रिश्तेदार अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए. वहीं बुजुर्ग महिला के रिश्तेदारों ने वीडियो कॉल के जरिए बुजुर्ग महिला के अंतिम दर्शन किए.
मृतक महिला के पोते शिभ्भू ने बताया कि उनकी दादी का निधन लंबी बीमारी के बाद हुआ है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से ज्यादा लोग अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए. ऐसे में दादी के अंतिम दर्शन के लिए वीडियो कॉल का सहारा लिया गया.
मृतक महिला के पोते ने कहा कि लॉकडाउन और कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. ऐसे में कई रिश्तेदारों ने अंतिम संस्कार में शामिल होने के बजाए, वीडियो कॉल के जरिए अंतिम संस्कार में शामिल होने की बात कही. जिसके बाद कई रिश्तेदारों ने वीडियो कॉल के जरिए ही दादी के आखिरी दर्शन किए.
ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः हरियाणा सरकार ने तैयार किया गेहूं-सरसों खरीद का प्लान, यहां जानिए हर जरूरी बात
गौरतलब है कि हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है, जबकि प्रदेश में 110 एक्टिव केस हैं. वहीं आज हरियाणा में दो मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. हरियाणा में अबतक कुल 17 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.