हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलवामा आतंकी हमला: कारगिल में शहीद की पत्नी ने जताई हमले पर निंदा, याद किया वो बुरा दिन - terroist attack in jammu pulwama

कारगिल में शहीद हुए जवान नवीन मेहता की पत्नी डॉली मेहता ने आतंकी हमले पर कड़ी निंदा की और बताया कि वह पति की मौत के बाद कैसा जीवन बिताने को मजबूर है.

dolly mehta

By

Published : Feb 15, 2019, 6:01 PM IST

यमुनानगर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ भारी गुस्सा देखने को मिला है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सेना पर किए गए हमले से यमुनानागर में भी विरोध किया गया. जहां लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका वहीं कारगिल में शहीद हुए जवान की पत्नी ने हमले पर दुख जाहिर किया.

कारगिल हमले में शहीद हुए नवीन मेहता की पत्नी डॉली मेहता का कहना है कि उन्हें पुलवामा में हुए हमले का बहुत दुख हुआ. उन्हें अपना पुराना टाइम याद आ गया. उनका कहना है कि जब कोई जवान शहीद हो जाता है तो उसके बाद उनके परिवारों के लिए जिंदगी गुजारना बहुत मुश्किल हो जाता है.


डॉली मेहता ने बताया कि ऐसे हादसे के बाद कुछ टाइम तक तो सरकार सरकारी भी पूछती हैं, लेकिन उसके बाद कोई भी आकर उनके परिवारों की सुध नहीं लेता है. कारगिल हमले के बाद सरकार ने उनको पेट्रोल पंप देने की बात कही थी. लेकिन इतने साल बीतने के बाद भी आज तक उनको पेट्रोल पंप नहीं मिला है. उनका यह भी कहना था कि ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं आर्मी से रिटायर कृपाल सिंह संधू ने सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details