पुलवामा हमला: 'पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित किया जाए, यहां से होती है आतंक की सप्लाई' - अटैक
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सामने बड़ी समस्या है. ये देश आतंकवादियों की प्रयोगशाला बन चुकी है.
कंवरपाल गुर्जर, विधानसभा अध्यक्ष
यमुनानगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गुस्सा है. हर कोई इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए कह रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने की बात कही.
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सामने बड़ी समस्या है. ये देश आतंकवादियों की प्रयोगशाला बन चुकी है. यहीं से दुनिया में आतंकवाद सप्लाई किया जा रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग दुनिया में ऐसे हैं जो ना अपने आप शांति से जीते हैं और ना दूसरे को शांति से जीने देते हैं, पूरी दुनिया को इकट्ठा होकर ऐसे लोगों का कोई इंतजाम करना चाहिए, इनके खिलाफ सख्त से सख्त कोई कार्रवाई होनी चाहिए, दुख की बात है कि कुछ लोग इन लोगों के पक्ष में जाते हैं.