यमुनानगर:हाल ही में यमुनानगर आरटीए विभाग ने 6 ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी रद्द किए हैं. आरटीए सचिव भारत भूषण कौशिक ने बताया कि पूरे प्रदेश में ओवरलोडिंग वाहन चलते हैं. इन पर जुर्माना भी किया जाता रहा और कई बार कार्रवाई भी की गई, लेकिन इसके बावजूद इन पर लगाम कसना काफी मुश्किल हो रहा था. ऐसे में अब ओवरलोडिंग वाहन के चालक के ड्राइविंग लाइसेंस और रद्द किए जाएंगे.
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर हरियाणा ने प्रदेश के सभी आरटीए को आदेश दिए हैं कि वो ओवरलोड के मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन की आरसी रद्द करने की कार्रवाई शुरू करें. जिसके चलते उन्होंने पिछले महीने 153 चालान कर 51 लाख 76 हजार रुपये जुर्माना वसूला है और हाल ही में 6 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की.