हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्ट विभाग का बड़ा फैसला, ओवरलोड वाहन चलाने वाले ड्राइवरों के लाइसेंस होंगे रद्द - yamunanagar overload vehicle challan

ओवरलोडिंग वाहनों पर लगाम लगाने के लिए आरटीए विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है. अब ओवरलोडिंग वाहन के चालक का ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी रद्द कर दी जाएगी.

yamunanagar overloading vehicle
yamunanagar overloading vehicle

By

Published : Dec 19, 2020, 3:35 PM IST

यमुनानगर:हाल ही में यमुनानगर आरटीए विभाग ने 6 ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी रद्द किए हैं. आरटीए सचिव भारत भूषण कौशिक ने बताया कि पूरे प्रदेश में ओवरलोडिंग वाहन चलते हैं. इन पर जुर्माना भी किया जाता रहा और कई बार कार्रवाई भी की गई, लेकिन इसके बावजूद इन पर लगाम कसना काफी मुश्किल हो रहा था. ऐसे में अब ओवरलोडिंग वाहन के चालक के ड्राइविंग लाइसेंस और रद्द किए जाएंगे.

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर हरियाणा ने प्रदेश के सभी आरटीए को आदेश दिए हैं कि वो ओवरलोड के मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन की आरसी रद्द करने की कार्रवाई शुरू करें. जिसके चलते उन्होंने पिछले महीने 153 चालान कर 51 लाख 76 हजार रुपये जुर्माना वसूला है और हाल ही में 6 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की.

ये भी पढे़ं-सोहना में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

आरटीए अधिकारी ने बताया कि कोई भी वाहन चालक विभाग से संबंधित कोई भी काम एजेंटों के माध्यम से ना करवाएं, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बिना टैक्स और अनुमति के सड़कों पर वाहन चलाना वर्जित है. ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से जो मशीनें हाल ही में उपलब्ध करवाई गई हैं उनका भी विभाग को काफी फायदा हो रहा है और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर हरियाणा ने जो ये नया फैसला लिया है उससे भी ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने में काफी फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details