यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर गनौली गांव में जमीनी विवाद (land dispute firing in Yamunanagar) को लेकर दो गुटों में उस वक़्त गोलियां चल गई ज़ब खेतों में मजदूर गन्ने कि छिलाई कर रहे थे. कि कुछ लोग आये और आते ही खेत में काम कर रहे लोगों पर गोलियां बरसा दी. जिसमे दो सगे भाइयों को गोलियां लगी. जिनमे से एक कि मौत हो गई और दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. दोनों को यमुनानगर सिविल अस्पताल (Yamunanagar Civil Hospital) में लाया गया. मौके पर क्राइम ऑफ सीन कि टीम भी पहुंची.
दरअसल खेतों में काम कर रहे हाफिजपुर के रहने वाले दो मजदूर भाइयों पर उस समय गोलियां चलाई गई ज़ब वह गन्ने कि छिलाई कर रहे थे. फयारिंग से एक व्यक्ति की मौत (firing in Yamunanagar) हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल (Yamunanagar Civil Hospital) ले जाया गया है. वहीं खेतों में काम कर रहे मजदूर ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर गोलियां चलाई गई जिसमें रामकरण काला विधायक कुरुक्षेत्र का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है.