हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर के गांव घोड़ो पीपली में पेट्रोल पंप पर 1.30 लाख की लूट - यमुनानगर पेट्रोल पंप लूट

यमुनानगर में एक पेट्रोल पंप पर 1 लाख 30 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है. बाइक सवार तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

yamunanagar petrol pump loot
yamunanagar petrol pump loot

By

Published : Oct 26, 2020, 8:27 AM IST

यमुनानगर:यमुना नदी पार हरियाणा के गांव घोड़ो पीपली स्थित अमृत पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने गन पॉइंट पर 1 लाख 30 हजार रु की लूट की है. बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. जब पुलिस ने वारदात के समय की सीसीटीवी खंगालनी चाही तो फुटेज नहीं मिल पाई. वहीं जिस तरह से वारदात की कहानी सेल्समैन ने बताई है उस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

बताया जा रहा है कि बदमाश तेल डलवाने के लिए बाइक में आए थे. जब सेल्समैन ने ऑफिस के अंदर जाकर कैश बैग से उन्हें खुले पैसे दिए तो बदमाशों ने कैश देख लिया था. इसके चार मिनट बाद आराेपी दोबारा आए और सेल्समैन की कनपटी पर पिस्टल तानकर कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए. तब पेट्रोल पंप पर अकेला सेल्समैन था. पुलिस ने उससे भी लंबी पूछताछ की है.

यूपी के गांव चिलकाना निवासी आतिफ ने पुलिस को शिकायत दी कि वह घोड़ो पीपली स्थित अमृत पेट्रोल पंप पर डेढ़ साल से सेल्समैन की नौकरी कर रहा है. शनिवार शाम करीब छह बजे वह पेट्रोल पंप पर अकेला था. उसका साथी गुलशन कुमार किसी काम से घोड़ो पीपली गांव में गया हुआ था. तभी बाइक पर तीन युवक आए और उन्होंने 40 रुपये का तेल डलवाया. उन्होंने उसे 500 का नोट दिया. वो खुले पैसे के लिए ऑफिस में गया और कैश के बैग से 460 रुपये उन्हें वापस कर दिए.

ये भी पढ़ें-राहगीरों पर चाकू से हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद बाइक सवार वहां से चले गए. कुछ मिनट बाद तीनों वापस आए. उन्होंने अपनी बाइक ऑफिस के सामने खड़ी कर दी. सेल्समैन ऑफिस में कुर्सी पर बैठा था. तीनों वहां पर आ गए और उस पर पिस्टल तान दी और कैश का बैग उठाकर फरार हो गए. बैग में 1.30 लाख रुपे कैश था. इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पेट्रोल पंप का मालिक जगाधरी निवासी हरजिंद्र सिंह है.

हालांकि वारदात के बाद पुलिस काे मौके पर पहुंचने में दो घंटे लग गए क्योंकि बीच में यमुना नदी होने से कई किलोमीटर का रास्ता तय कर पुलिस को जाना पड़ा. बूड़िया थाना प्रभारी लज्जाराम ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. मामले में जांच जारी है. जिस बाइक पर बदमाश आए थे उस पर नंबर नहीं था और सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिल पाई.

ये भी पढ़ें-पलवल: नाबालिग लड़की का आरोप, प्यार के जाल में फंसाकर किया रेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details