यमुनानगर:यमुना नदी पार हरियाणा के गांव घोड़ो पीपली स्थित अमृत पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने गन पॉइंट पर 1 लाख 30 हजार रु की लूट की है. बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. जब पुलिस ने वारदात के समय की सीसीटीवी खंगालनी चाही तो फुटेज नहीं मिल पाई. वहीं जिस तरह से वारदात की कहानी सेल्समैन ने बताई है उस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
बताया जा रहा है कि बदमाश तेल डलवाने के लिए बाइक में आए थे. जब सेल्समैन ने ऑफिस के अंदर जाकर कैश बैग से उन्हें खुले पैसे दिए तो बदमाशों ने कैश देख लिया था. इसके चार मिनट बाद आराेपी दोबारा आए और सेल्समैन की कनपटी पर पिस्टल तानकर कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए. तब पेट्रोल पंप पर अकेला सेल्समैन था. पुलिस ने उससे भी लंबी पूछताछ की है.
यूपी के गांव चिलकाना निवासी आतिफ ने पुलिस को शिकायत दी कि वह घोड़ो पीपली स्थित अमृत पेट्रोल पंप पर डेढ़ साल से सेल्समैन की नौकरी कर रहा है. शनिवार शाम करीब छह बजे वह पेट्रोल पंप पर अकेला था. उसका साथी गुलशन कुमार किसी काम से घोड़ो पीपली गांव में गया हुआ था. तभी बाइक पर तीन युवक आए और उन्होंने 40 रुपये का तेल डलवाया. उन्होंने उसे 500 का नोट दिया. वो खुले पैसे के लिए ऑफिस में गया और कैश के बैग से 460 रुपये उन्हें वापस कर दिए.