हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर: बैंक में पैसे लेकर खड़े एक व्यक्ति के थैले से चोर ने उड़ाई 3 लाख की नकदी

बताया जा रहा है कि व्यक्ति के पास लाखों रुपये का कैश था. तभी अज्ञात व्यक्ति ने कब 3 लाख 20 हजार रुपये का कैश उड़ा लिया. पीड़ित को पता ही नहीं चला.

Lakhs of money stolen in canara bank in rador

By

Published : Aug 31, 2019, 8:30 AM IST

यमुनानगर:अब लोगों का पैसा बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है. रादौर के कैनरा बैंक में अज्ञात चोर ने एक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल एक व्यक्ति बैंक से पैसा निकालने के लिए आया हुआ था. उसके पास पैसो से भरे तीन थैले थे.

ऐसे चोरी की घटना को दिया अंजाम

बताया जा रहा है कि व्यक्ति के पास लाखों रूपये का कैश था. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने कब कैश उड़ा लिये उसे पता ही नहीं चला. आपको बता दें कि अज्ञात शातिर चोर ने बैंक में पैसे लेकर खड़े एक ग्रामीण के थैले में ब्लेड़ या अन्य कोई नुकीली चीज से एक लाख की नकदी उड़ा ली.

क्लिक कर देखें वीडियो

पैसे निकालने गया था ग्रामीण

सुरेश कश्यप ने बताया कि उन्हें शहर की अनाजमंडी के एक आढती को 3 लाख 20 हजार रुपये की राशि अदा करनी थी. जिसको लेकर वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ कैनरा बैंक रादौर की शाखा में गया.

इस दौरान घटी घटना

इस दौरान उसने अपनी लिमिट की राशि से 3 लाख 20 हजार रुपये निकलवाए. 3 लाख 20 हजार रुपये की राशि को उसने अपने साहित परिवार के दो अन्य सदस्यों को दी. जिसमें से एक लाख रुपये की राशि उसने अपने थैले में डाली. बाकी राशि उसके परिवार के अन्य सदस्यों के पास थी. वह अपने थैले में एक लाख रूपए की राशि लेकर बैंक के अंदर खडा था, तभी यह घटना घटी.

पुलिस जुटी जांच में

फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पुलिस का कहना है की बैंक से सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद अज्ञात चोरों की पहचान कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details