यमुनानगर: मानकपुर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित शिवा स्टील फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई. जिसके बाद मजदूर के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी की मांग की.
फैक्ट्री में मजदूर की मौत
दरअसल, मजदूर के परिजनों ने आरोप लगाया कि मजदूर की मौत फैक्ट्री मालिक की लापरवाही की वजह से हुई. परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर वक्त पर मजजूर को अस्पताल ले जाते या फिर फर्स्टएड दे देते तो उसकी जान बच सकती थी. इस दौरान सिविल अस्पताल में पहुंचे फैक्टरी मालिक के लोगों मजदूर के परिजनों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन परिजन अपनी बात पर अड़े रहे.
यमुनानगर में मजदूर की मौत के बाद हंगामा ये भी पढ़िए: जींद में आढ़ती से 40 लाख लूटने की कोशिश, बदमाशों ने गाड़ी पर की फायरिंग
फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज
वहीं पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय मृतक राजू यादव औरंगाबाद बिहार का रहने वाला था. उसके परिजनों ने बताया कि नाइट शिफट में राजू यादव काम कर रहा था. इस दौरान सुबह करीब 5 बजे उसके बाईं पट में पत्ती जा लगी, जिससे खून बहने लगा. आरोप है कि फैक्टरी मालिक की ओर से मौके पर फस्टएड नहीं दिया गया और ना ही उसे इलाज के लिए वाहन दिया गया. फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने मृतक के परजिनों के बयान दर्ज कर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.