यमुनानगर:यमुनानगर के खजूरी स्थित ईंट भट्टे के एक मजदूर द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. अज्ञात कारणों के चलते संजीव नाम के मजदूर ने फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया है.
मृतक की पत्नी ने बताया कि कल शाम उसका पति शराब पीकर घर आया था. हालांकि इस दौरान उसने किसी तरह की कोई बात नहीं की, लेकिन देर रात घर में पड़ी रस्सी से उसने फंदा लगा लिया और सुबह उठकर जब उन्होंने देखा तो उसका पति फांसी पर झूल रहा था.
यमुनानगर में मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ये भी पढ़िए:पानीपत में महिला ने शादी से किया इंकार तो युवक ने लगाई फांसी
मृतक की पत्नी ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा. बाद में शव परिजनों को सौंपा गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
4 महीने पहले ही आए थे यमुनानगर
बताया जा रहा है कि करीब 4 महीने पहले ही मृतक का परिवार यमुनानगर ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करने के लिए आए थे. मृतक के परिवार में उसके 4 बच्चे और उसकी पत्नी है, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है.