यमुनानगर: दामला स्थित एक फैक्ट्री में पिछले करीब 10 सालों से काम कर रहे एक युवक की ट्रक से सामान उतारते वक्त मौत हो गई. दरअसल, मजदूर केक फैक्ट्री में काम करता था और आज जब एक गाड़ी सामान लेकर फैक्ट्री में आई तो वो सामान उतारते वक्त सामान के साथ ही नीचे गिर पड़ा और उसके सिर पर गहरी चोट आई.
जिसके बाद फैक्ट्री मालिक उसे तुरंत अस्पताल में लेकर पहुंचा. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया. जहां से पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.