हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्यूबवेल की खुदाई करते समय मिट्टी की ढांग के नीचे दबा मजदूर, हुई मौत - यमुनानगर मजदूर की मौत

यमुनानगर में गुरुवार को स्क्रीनिंग प्लांट पर ट्यूबवेल की खुदाई करते समय मिट्टी की ढांग के नीचे दबने से मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है.

yamunanagar labor death
yamunanagar labor death

By

Published : Mar 11, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 3:06 PM IST

यमुनानगर: देवधर रोड पर गांव भूडमाजरा के पास स्क्रीनिंग प्लांट पर ट्यूबवेल की खुदाई करते समय मिट्टी की ढांग के नीचे दब जाने से एक मजदूर की मौत हो गई. अर्थमूवर मशीनों की मदद से खुदाई कर कई घंटे के प्रयास के बाद मजदूर का शव जमीन से निकाला गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रताप नगर के अंतर्गत आने वाले गांव भूडमाजरा में संधू स्क्रीनिंग प्लांट पर ट्यूबवेल की खुदाई की जा रही थी. ट्यूबवेल की खुदाई के लिए उत्तर प्रदेश के गांव गंदेवढ के 5 मजदूर खुदाई पर लगे हुए थे. सुबह 11 बजे के करीब 25 फुट गहरे ट्यूबवेल पर काम करते समय अचानक मिट्टी की ढांग मजदूर के ऊपर गिर पड़ी. जिसमें 35 वर्षीय फुरकान मिट्टी के नीचे दब गया.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

स्क्रीनिंग प्लांट संचालकों और मजदूरों ने तुरंत दो अर्थमूवर मशीनें लगाकर आसपास खुदाई शुरू की. कई घंटे के प्रयास के बाद मजदूर को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी.

एसएचओ प्रताप नगर बलराज ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर मजदूर को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए. स्क्रीनिंग प्लांट संचालकों ने तुरंत खुदाई कार्य शुरू किया, लेकिन मजदूर को नहीं बचाया जा सका. आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: जमीन विवाद की भेंट चढ़ गया मुबारिक, दो चचेरे भाइयों और भाभी ने उतारा मौत के घाट

Last Updated : Sep 11, 2021, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details